मुख्यपृष्ठखेल‘कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़े’

‘कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़े’

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ‘इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई उनका सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ सकता है’ के सवाल पर कहा है, ‘मैं वाकई चाहता हूं कि कोई आए और मेरा रिकॉर्ड तोड़े। एक ही बॉल फेंकनी है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं दुनियाभर में लड़के इकट्ठा करूं तो मेरे ख्याल से ६ महीनों में मेरा रिकॉर्ड टूट जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का अपने दौर में दबदबा था। उनकी घातक रफ्तार से आती गेंदों का सामना करने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। शोएब के नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने २००३ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ १६१.३ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी। २० साल से अधिक होने के बावजूद शोएब का रिकॉर्ड बरकरार है। पूर्व पेसर ने अब एक हैरतअगंज दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर वह युवा टैलेंट पर ध्यान दें तो ६ महीने में उनका रिकॉर्ड टूट सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे इकट्ठा करने में कामयाब हो जाऊं तो मैं अपना रिकॉर्ड तुड़वा दूंगा। युवा खिलाड़ी १६०-१७० तक भी जा सकते हैं।

अन्य समाचार