आईपीएल में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने अभी तक इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में ४ मैच खेले हैं। जहां उनके बल्ले से केवल १२६ रन ही निकले हैं। उनका औसत ३१.५० का है, वहीं वे १२८.५७ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन ४ मैचों में एक में तो वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे और तब कप्तानी निकोलस पूरन ने संभाली थी। राहुल ने इन ४ मैचों में केवल एक ही अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर ५८ रन है। वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इस वक्त २०वें नंबर पर हैं। अब जरा श्रेयस अय्यर के आंकड़ों पर भी नजर डालिए। जो इस वक्त केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं। उन्होंने भी इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में ४ ही मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वे केवल ९१ रन ही बना पाए हैं। उनका औसत ३०.३३ का है और वे १३१.८८ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रेयस ने इस साल आईपीएल में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद ३९ रन ही है। अगर इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो वे इस वक्त ३७वें नंबर पर हैं।