मुख्यपृष्ठनए समाचार`कभी-कभी मुझे लगता है कि अच्छा हुआ कि पार्टी टूट गई'...सुप्रिया सुले...

`कभी-कभी मुझे लगता है कि अच्छा हुआ कि पार्टी टूट गई’…सुप्रिया सुले का बड़ा बयान

सामना संवाददाता / मुंबई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में विभाजन के बाद पहली बार सुप्रिया सुले ने एक चौंकाने वाला और भावनात्मक बयान दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए धनंजय मुंडे पर तीखा प्रहार किया और अपने विचार स्पष्ट रूप से व्यक्त किए।
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की हाल ही में एक आढ़ावा बैठक हुई, जिसके बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप में सुप्रिया सुले कह रही हैं,
`कभी-कभी मुझे लगता है कि अच्छा हुआ कि पार्टी टूट गई। मैं उस पार्टी में काम नहीं कर सकती थी। उसी दिन से मेरी लड़ाई शुरू हुई। आज मैं पहली बार यह बात कह रही हूं। मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं। मैं ऐसी फालतू लड़ाई नहीं लड़ती। मैं जिंदगीभर विपक्ष में रहूंगी, लेकिन नैतिकता कभी नहीं छोड़ूंगी।’
उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में धनंजय मुंडे पर करारा हमला करते हुए यह संकेत दिया कि वह अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेंगी, चाहे उन्हें किसी भी परिस्थिति का सामना क्यों न करना पड़े।
इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म मिल सकता है। अब देखना होगा कि इस पर धनंजय मुंडे और विपक्षी खेमे की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

अन्य समाचार