मुख्यपृष्ठखेलकहीं खुशी... कहीं गम!

कहीं खुशी… कहीं गम!

क्रिकेट जगत में कल का दिन बड़ा दिलचस्प रहा। कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिला। एक ही दिन टी-२० वर्ल्डकप का पहला और दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया जहां अफगानिस्तान को ९ विकेट से करारी हार देखने मिली। वहीं दुसरी ओर ३२ साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने ये साबित कर दिखाया कि वह चोकर्स नहीं है।

दाग धुल गए
साउथ अफ्रीका की टीम एक मजबूत टीम है, लेकिन टीम का अतीत अच्छा नहीं रहा। इससे पहले ७ बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंचने में चूकी थी। साउथ अफ्रीका की टीम (१९९२, १९९९, २००७, २००९, २०१४, २०१५, २०२३, २०२४) में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन छह बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल १९९९ में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच टाई हो गया था। बता दें कि टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी दिखी। साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम की कप्तानी में वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना ली। साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान एडन मार्करम और टीम काफी खुश दिखे। बता दें कि एडन मार्करम की ही कप्तानी में साउथ अप्रâीका ने अंडर-१९ का वर्ल्डकप जीता था। हालांकि, इससे तुलना पर मार्करम ने कहा कि अंडर-१९ वर्ल्डकप के फाइनल की तुलना में यह फाइनल अधिक मुश्किल है।

दिल और सपना दोनों टूटा
आईसीसी टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में जिस तरह से अफगानिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंंचना अ‍ैर फिर उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में बुरी तरह से हारना वाकई दुखदाया है। इस समय टीम अफगानिस्तान पर क्या बीत रही होगी यह तो टीम के खिलाड़ी ही जानें। लेकिन टीम के कप्तान राशिद खान के चेहरे की मायूसी साफ तौर पर दिख रही थी। सेमीफाइनल में मिली करारी हार ने उनका दिल और सपना दोनों को तोड़ दिया है। राशिद खान की कप्तानी में खेल रही अफगानिस्तान टीम का सफर हार के साथ ही खत्म हो गया। सेमीफाइनल मैच में हार के बाद अफगान टीम के कप्तान राशिद खान भी काफी मायूस दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने इस बात को माना कि हम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन इन हालात में हम खुद को सही तरह से ढालने में कामयाब नहीं हो सके। हमने इस टूर्नामेंट का पूरा आनंद लिया, हमें आगे अब और कड़ी मेहनत करनी होगी। राशिद खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान टीम की हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि ये हार हमारी टीम के लिए काफी कठिन है। हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हालातों ने हमें ऐसा नहीं करने दिया।

अन्य समाचार