मुख्यपृष्ठनए समाचारकहीं खुशी कहीं गम!... लालू की एक बेटी जीती, दूसरी हारी

कहीं खुशी कहीं गम!… लालू की एक बेटी जीती, दूसरी हारी

सामना संवाददाता / पटना

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जोरदार प्रचार अभियान चलाया था। पर इस हिसाब से उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इस बार लालू यादव की दो बेटियां चुनाव मैदान में थीं। मीसा भारती पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य सारण से। अब मीसा जहां जीत गईं वहीं रोहिणी को हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह से लालू परिवार में कहीं खुशी तो कहीं गम का आलम नजर आया।
दोनों ही सीटों पर भाजपा और राजद में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भाजपा ने पाटलिपुत्र से जहां रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया था, वहीं सारण से राजीव प्रताप रूड़ी को टिकट दिया था। दोनों ही सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। काउंटिंग की शुरुआत से लेकर दोनों ही दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की सांसे अटकी रही। देर शाम ५.३० बजे तक दोनों ही सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो पाई और लालू यादव के लिए गुड न्यूज और बैड न्यूज दोनों आईं। पाटलिपुत्र सीट से जहां मीसा भारती चुनाव जीत गईं, वहीं सारण से रोहिणी आचार्य चुनाव हार गईं। मीसा ने रामकृपाल यादव को ६१,६५५ वोट से हरा दिया। इस तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव इस बार भाजपा को अपनी पाटलिपुत्र सीट तीसरी बार जीतकर नहीं दिला सके। मीसा को शुरुआत में मनेर विधानसभा में लीड मिली और फिर ज्यादातर समय एक अंतर से वह आगे ही रहीं। जीतने के बाद मीसा भारती एक लंबे काफिले के साथ सर्टिफिकेट लेने पहुंची। कहा जा रहा है कि मीसा अब राज्यसभा से इस्तीफा देकर लोकसभा की शपथ लेंगी।

अन्य समाचार