मुख्यपृष्ठग्लैमरअच्छा इंसान बनेगा बेटा!

अच्छा इंसान बनेगा बेटा!

शो ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहुंच बनानेवाली देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे को लेकर एक बातचीत में खुलासा किया कि वो हिंदू या मुसलमान बनने की बजाय भारतीय बनेगा। एक बातचीत में अपने पति शहनवाज के साथ पहुंची देवोलीना से सवाल किया गया कि उनका बेटा राम बनेगा या अब्दुल? इस सवाल के जवाब में देवोलीना ने खुलकर कहा कि उनका बेटा हिंदू या मुसलमान बनने की बजाय भारतीय बनेगा क्योंकि घर में उसे माता और पिता दोनों के धर्मों से अच्छी-अच्छी चीजें सीखने को मिल रही हैं। देवोलीना ने कहा कि हर इंसान को अपना पैâसला लेने का हक है और मुझे लगता है कि मैं और शहनवाज क्यों अपना धर्म अपने बच्चे पर थोपें। मैं पूजा करती हूं, वह भी मेरा बच्चा देखने वाला है। शहनवाज नमाज पढ़ते हैं। मस्जिद जाते हैं, वो भी वो देखने वाला है। मेरा मानना है कि भगवान एक ही हैं उनके नाम अलग हैं। तो मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा आध्यात्मिक होने के साथ ही एक अच्छा इंसान बने।

अन्य समाचार