आपने अकसर ट्रक आदि के पीछे लिखा देखा होगा कि ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’। मतलब नजर लगती है और बुरे लोगों की नजर कब लग जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। यही वजह है कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी से पहले ‘७ वर्षों तक अपने रिश्ते को लोगों से छिपाए’ रखा। हाल ही में जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘नजर’! हम अपने रिश्ते को बुरी नजर से बचाना चाहते थे।’ सोनाक्षी ने कहा, ‘जब आप हमेशा सुर्खियों में रहते हैं तो जो आपके दिल के करीब है, उसे प्राइवेट रखना सबसे अच्छा है।’ अब समझे क्यों लोग सोनाक्षी के दूल्हे का नाम सुनकर चौंक गए थे।