मुख्यपृष्ठग्लैमरसोनाक्षी का जवाब

सोनाक्षी का जवाब

‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अकसर जहीर खान के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए जब-तब नजर आती रहती हैं और कई बार जहीर उनसे मजाक-मस्ती करते हुए उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जब सोनाक्षी ने विवाह के बाद अपनी पहली होली की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं तो सोनाक्षी को अकेले होली के रंग में रंगा देख फैंस ने जहीर को लेकर उनसे सवाल करने के साथ ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि जहीर कहां है, उन्होंने मना कर दिया न हमारी सोना को? तो कुछ ने लिखा कि जहीर संग होली मनाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करें। खैर, अपनी तस्वीरें शेयर करने के कुछ समय बाद उसे एडिट करने के साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए वैâप्शन में लिखा, ‘होली है, रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ। हैप्पी होली मेरे दोस्तों, ‘जटाधारा’ की शूटिंग से।’ इसके आगे उन्होंने लिखा कि कमेंट्स में थोड़ा रिलेक्स करो। जहीर इकबाल मुंबई में है और मैं शूट पर हूं इसलिए साथ में नहीं हैं ठंडा पानी डालो सिर पे।

अन्य समाचार