मुख्यपृष्ठनए समाचाररोलर स्केटिंग से 10,550 किलोमीटर की आरोग्य भारत यात्रा पर काशी से...

रोलर स्केटिंग से 10,550 किलोमीटर की आरोग्य भारत यात्रा पर काशी से निकली सोनी चौरसिया

113 दिन में 20 राज्यों से होकर गुजरेगी यह यात्रा

उमेश गुप्ता/वाराणसी

सोनी चौरसिया एक बार फिर भारत का परचम लहराने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत अतुल्य भारत के अंतर्गत सोमवार को आरोग्य भारत यात्रा रोलर स्केटिंग से शुरुआत की है, जो 10550किलोमीटर की यात्रा और ये यात्रा 20 राज्यों से होकर गुजरेगी और इस यात्रा में कुल 113 दिन लगेंगे।

वहीं सोनी चौरसिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह यात्रा 20 राज्यों और 113 दिन का है जिसमें मैं रोज कम से कम 100 किलोमीटर की की यात्रा रोलर स्केटिंग से करूंगी इस यात्रा में मेरे साथ सात सदस्यीय दल है जो कि इस यात्रा में मेरे साथ रहेंगे राजेश डोगरा पायलटिंग करेंगे मै रोलर स्केट पर रहूंगी ,डॉ सचिन रोहिला , साक्षी,लकी चौरसिया आदि लोग गाड़ी में रहेंगे मै वापस काशी 12 मई को वापस आऊंगी ।पूरी काशी की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।

वही काशी के मेयर अशोक तिवारी ने भी खुशी जाहिर की उन्होंने कहा ये मेरे और पूरी काशी के लिए बड़े गर्व की बात है उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों के लिए सोनी चौरसिया पर गर्व करना इस लिए भी बनता है क्योंकि सोनी चौरसिया ने लगातार कई कीर्तिमान अपने नाम किया है कई रिकॉर्ड तोड़े है कई नए रिकॉर्ड बनाए है हम लोग आज इनका हौसला बढ़ाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।

अन्य समाचार

चेतावनी