बाप उसकी शादी के सख्त खिलाफ था। बेटा शादी की बात करता तो बाप तमतमा उठता और धमकी देता कि अगर उसने शादी की तो वह दोनों का मर्डर कर देगा।
सामना संवाददाता / मुंबई
शादी को लेकर एक बाप-बेटे में इस कदर तकरार हुई कि सनकी बेटे ने पिता का गला ही काट दिया। साजिश के तहत बेटे ने सरेआम पिता पर तेज हथियार से हमला कर दिया और लड़का बाप के जिस्म पर तब तक चाकू से वार करता रहा, जब तक पिता ने दम नहीं तोड़ दिया। दिनदहाड़े हुई खौफनाक घटना से बदलापुर में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बेटा अपने पिता के साथ बदलापुर- (पश्चिम) में रहता था। वह शादी करना चाहता था। बदलापुर (पश्चिम) पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल थोरवे ने बताया कि बदलापुर (पश्चिम) में उक्त बाप के कई गाले हैं, जिसे किराए पर दिए गए हैं।
पुलिस का कहना है
बदलापुर पुलिस के मुताबिक, बाप-बेटे के बीच शादी को लेकर झगड़ा तो चल ही रहा था, साथ ही पिता दुकानों का सारा किराया खुद ही रख लेता और बेटे को खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था। पुलिस ने आरोपी बेटे के पास से वह चाकू बरामद कर लिया है, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया।
पेट में कई वार
घायल अवस्था में पिता जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बेटा उस पर टूट पड़ा और छाती पर बैठकर छाती और पेट पर चाकू से कई वार कर दिए। बेटा तब तक बाप पर चाकू से हमला करता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
बातों में उलझाया
बुधवार सुबह ८ बजे के करीब वह किराया लेने वहां पहुंचा था। उसी समय बेटा भी वहां पहुंच गया। बेटा पूरी योजना के तहत बाप से बातें करने लगा। गाले के पास किराएदार होने के नाते उसने पिता को बातों में उलझाए रखा और दुकान के पीछे की तरफ ले गया। वहां मौका पाकर बेटे ने चाकू से पिता का गला रेत दिया।