मुख्यपृष्ठनए समाचारजायदाद के लिए बेटों ने कर डाला पिता का कत्ल! ...वारदात के...

जायदाद के लिए बेटों ने कर डाला पिता का कत्ल! …वारदात के बाद हत्यारोपी बेटे फरार

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर जिले में अनर्थ हो गया ! जमीन-जायदाद के लिये एक वृद्ध व्यक्ति को उन्हीं के तीन बेटों ने दिनदहाडे सरेआम मार डाला। बेटे पैतृक संपत्ति में पिता से अपना हिस्सा मांग रहे थे। फिलहाल वारदात तीनों हत्यारोपी पुलिस के आने के पहले ही मौके पर से फरार हो गए हैं।
घटनाक्रम के शहर के हनीफ़ नगर मुहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (६५) रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। नजदीकी चौराहे तक जाकर जब वे वापस लौटे तो घर के पास ही पहले ही आघात करने की तैयारी में बैठे उनके तीन बेटों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे लहूलुहान अब्दुल हमीद जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले।

मरणासन्न स्थिति में क्षेत्रवासियों ने जख्मी को अस्पताल पहुंछाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपियों के चचेरे भाई मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि मुन्ना, डब्बल और बाबू ने अपने पिता को मारा है। मरहूम हमीद अपने बेटे पप्पू के साथ रहते थे। बंटवारे को लेकर पिता से हत्यारोपी पुत्रों का विवाद चल रहा था। अभी कुछ जमीन मृतक ने बेची थी आरोपी उसका पैसा चाह रहे थे। उधर प्रकरण पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वारदात को लेकर तहरीर का इंतजार है। वारदात मृतक के बेटों ने ही की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार

क्यों

जाति-पाति