अपनी तानाशाही के लिए दुनियाभर में फेमस उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी थी। अब दक्षिण कोरिया ने उस पर पलटवार किया है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि यदि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेगा तो उसे नक्शे से मिटा देंगे।
दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु शस्त्रागार से निपटने के लिए संयुक्त परमाणु निरोध दिशानिर्देशों पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में दक्षिण कोरिया की क्षमताओं को बढ़ाना शामिल है। यह समझौता होने के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से जवाब दिया गया, जिसमें सबसे पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के समझौते की निंदा की गई। इसके साथ ही कहा गया कि सियोल और वाशिंगटन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उत्तर कोरिया ने इसे लापरवाह और भड़काऊ कार्रवाई बताया। बता दें कि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने धमकी देते हुए कहा कि ऐसा कोई परदृश्य नहीं है कि परमाणु हमला करने के बाद उत्तर कोरिया बच पाएगा। अब देखना होगा कि उत्तर कोरिया की तरफ से क्या जवाब आता है? हाल ही में दक्षिण कोरिया ने किम जोंग पर ३० बच्चों को मौत की सजा सुनाने का आरोप लगाया था। दक्षिण कोरिया के एक मीडिया आउटलेट में दावा किया गया था कि दक्षिण कोरिया की फिल्म देखने पर किम जोंग ने ३० बच्चों को मौत की सजा सुनाई है।