बीजेपी नेता सत्ता के मद में चूर हैं और कार्यकर्ताओं को अहंकार से दूर रहने की सीख भी दे रहे हैं। ऐसे ही यूपी के कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह हैं। वे एक तरफ पुलिस अधिकारियों को बीजेपी नेताओं के सामने जी हुजूरी करने की बात कर रहे हैं, वहीं कार्यकर्ताओं को नम्र रहने की नसीहत दे रहे हैं।
दरअसल, कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो भाजपा कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों के नंबर डीएम, एसपी, एडीएम के मोबाइल में सेव रहेंगे। कोई भी भाजपा पदाधिकारी फोन करेगा तो उसको जी भाईसाहब कहना होगा और विधायक को जी सर कहना होगा। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को सत्ता के अहंकार से दूर रहने की भी नसीहत दी। बता दें कि कुशीनगर में भाजपा कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक थी। इस बैठक में प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी पहुंचे थे। मीटिंग में सभी सांसद, विधायकों ने भी हिस्सा लिया था। मंत्री ने कहा कि विधायक को सर कहना जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है और उनके प्रोटोकॉल में भी है।
उन्होंने कहा कि मंडल के पदाधिकारियों को जी भाई साहब कहने की परंपरा डालने का प्रयास करें। इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सत्ता के अहंकार से दूर रहने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि आपकी सरकार है। प्रशासन भी आपका है, मगर इसका दंभ नहीं दिखना चाहिए। हम जब भी जनता के बीच जाएं, विनम्रता का दामन न छोड़ें। हम सभी को प्रशासन व जनता से विनम्र व सम्मानित व्यवहार करना होगा। ऐसा करेंगे तो पार्टी का और आप सभी का सम्मान बढ़ेगा। हमारी भारतीय संस्कृति दूसरों को सम्मान करना सिखाती है। कहा जाता है कि विनम्रता हमारी संस्कृति है।