उमेश गुप्ता / वाराणसी
उत्तर प्रदेश में करणी सेना द्वारा राणा सांगा की जयंती मनाई जाने को लेकर आगरा में काफी तनाव देखा गया है। दूसरी तरफ वाराणसी में अपने राजनीतिक बयानों में सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी हरीश मिश्रा पर सिगरा क्षेत्र में घर के पास 6-7 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों को स्थानीय नागरिक की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों एवं हरीश मिश्रा को मेडिकल के लिया भेजा है। हरीश मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। हरीश मिश्रा पर हमला सुनकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। सिगरा थाने पर बैठकर धरना-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की गई। एडीसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है।
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ रोड पर समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा अपने घर के बाहर साथियों के साथ थे कि अचानक 6-7 लोगों ने हमला कर दिया, जिससे हरीश मिश्रा लहूलुहान हो गए। स्थानीय नागरिकों ने हमलावरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा विद्यापीठ चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देने लगे। पुलिस ने बढ़ता मामला देख सिगरा थाना भेज दिया। हरीश मिश्रा पर हमला की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता सिगरा थाना पहुंचने लगे। जिसमें सपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़, विष्णु शर्मा, संदीप मिश्रा, पूजा यादव, अभिषेक मिश्रा एवं सत्यप्रकाश सोनकर सहित लोग पहुंच गए। दूसरी तरफ आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोग साफ कहते हुए दिख रहे है कि करणी मां का अपमान किया गया था। हम लोग बात करने आए हुए थे।
हरीश मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ अपने घर के पास सिगरा विद्यापीठ रोड पर खड़े थे की करणी सेना के 6-7 कार्यकर्ता हमला कर दिए। उन्होंने कहा कि वो कुछ समझ ही पाते कि उनके ऊपर चाकू, असलहा से लैस लोग उनकी पिटाई करने लगे, जिससे उनकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने आगे कहा कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष 5 दिन पहले उनके घर पहुंच कर उनको धमकाने का काम किया था। दो हमलावरों को क्षेत्रीय जनता के मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, जबकि अन्य फरार हो गए हैं। पुलिस से हमारी मांग है कि सभी हमलावर को असलहा सही नहीं पकड़ा गया तो हम समाजवादी लोग शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग पांडेयपुर के रहने वाले थे। करणी सेना के सदस्य है, जिनके अध्यक्ष आलोक सिंह है जो हमारे घर आएं थे, जिससे हमारी पत्नी बच्चे दहशत में है। सारी बात को अखिलेश यादव जी के पास लेकर गए थे। उन्होंने कहा कि अगर कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी योगी सरकार की होगी।
समाजवादी पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव मौके पर पहुंची उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा वाराणसी में था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा वाराणसी आते रहते हैं फिर भी यहां आए दिन घटनाएं घट रही हैं, जबकि कानून व्यवस्था को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात कर तलब किया था, फिर भी कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की खराब हो गई है।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि सिगरा क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है, मुकदमा लिखकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। एडीसीपी ने आगे कहा कि जो तहरीर मिली है, उसमें किसी ने करणी सेना से होने से इंकार किया है। जबकि सपा कार्यकर्ता के करणी सेना के कार्यकर्ता होने के आरोप में कहा कि उसकी जांच की जा रही है।