मुख्यपृष्ठनए समाचारनई मुंबई एयरपोर्ट में वीवीआईपी के लिए विशेष टर्मिनल ...तीसरे चरण के...

नई मुंबई एयरपोर्ट में वीवीआईपी के लिए विशेष टर्मिनल …तीसरे चरण के तहत २०३० तक होगा तैयार

-आम जनता के लिए क्या?
सामना संवाददाता / मुंबई
नई मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) में वीवीआईपी यात्रियों के लिए एक अलग टर्मिनल बनाया जाएगा, जिसमें फिल्मी सितारों, बड़े व्यवसायियों और शीर्ष राजनेताओं के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। यह टर्मिनल तीसरे चरण के तहत २०३० तक तैयार होगा, जबकि निर्माण २०२६ से शुरू होगा।
अधिकारियों के अनुसार, यह टर्मिनल केंद्रीय और राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों, मुख्यमंत्रियों और रक्षा अधिकारियों के लिए होगा, साथ ही प्रमोटरों के परिवारों को भी इसका उपयोग करने की अनुमति होगी। एनएमआईए का संचालन नई मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनएमआईए) कर रहा है, जो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और सिडको का संयुक्त उद्यम है। पहले चरण में २० मिलियन यात्री प्रतिवर्ष (पीपीए) की क्षमता होगी, जबकि दूसरे टर्मिनल की क्षमता ३० मिलियन पीपीए होगी, जो २०२८ तक शुरू होगी।
अब सवाल उठता है कि जब वीवीआईपी यात्रियों के लिए विशेष टर्मिनल बनाया जा रहा है, तब आम जनता के लिए क्या किया जा रहा है? हवाई यात्रा अभी भी महंगी है। लोकल ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ है और एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बेहतर सार्वजनिक परिवहन का अभाव है। क्या सरकार आम लोगों की सुविधाओं पर भी इतना ही ध्यान देगी या यह हवाई अड्डा सिर्फ खास लोगों के लिए ही बना रहेगा?

अन्य समाचार