मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी राज में सटोरियों को फायदा ...आम इंसानों पर गाज!

मोदी राज में सटोरियों को फायदा …आम इंसानों पर गाज!

सामना संवाददाता / मुंबई
मोदी राज में सटोरिये तो शेयर बाजार में मैन्युपुलेशन करके खूब माल बना रहे हैं, वहीं आम आदमी कराह रहा है। महंगाई उसकी कमर तोड़ रही है। पिछले ९ साल में सटोरियों ने शेयर बाजार से काफी कमाई की है, जबकि आम आदमी पर महंगाई की गाज गिरी है और वह लुटता-पिटता रहा है। यूपीए काल में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की नीतियां इतनी बढ़िया थीं कि उसका असर मोदी के ३ सालों के कार्यकाल तक रहा। रुपया मजबूत बना रहा, जबकि ७ साल से लगातार गिर रहा है, जिसके कारण महंगाई बेतहाशा बढ़ी है और इसका काफी बुरा असर गरीबों पर पड़ा है।
बता दें कि साल २०२४ में रुपया ८५.६१ प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ। कल गुरुवार को यह बढ़कर ८५.७८ पर पहुंच चुका था। पिछले कई महीने से यह रोज बढ़ रहा है। बता दें कि यह लगातार ७वां वर्ष है, जब डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद २०२२ में डॉलर के मुकाबले रुपए में १० फीसदी से अधिक गिरावट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया था, पर ज्यादा फायदा नहीं दिखा। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भी काफी गिरावट आ चुकी है और उसमें कुछ महीने में ६० अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

बाजार का रुख
जहां तक शेयर बाजार का सवाल है तो विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार नवंबर के निचले स्तर से उबर चुका है और इसके और ऊपर जाने के संकेत हैं। जानकार बताते हैं कि बाजार को इस तरह बना दिया गया है कि वह सिर्फ मोदी सरकार के करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाता रहे।

यूपीए काल में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह की नीतियां इतनी बढ़िया थीं कि उसका असर मोदी के ३ सालों के कार्यकाल तक रहा। रुपया मजबूत बना रहा, जबकि ७ साल से लगातार गिर रहा है, जिसके कारण महंगाई बेतहाशा बढ़ी है और इसका काफी बुरा असर गरीबों पर पड़ा है।

अन्य समाचार