मुख्यपृष्ठग्लैमरसंभावना का छलका दर्द

संभावना का छलका दर्द

हर औरत की तरह संभावना सेठ भी मां बनना चाहती हैं, लेकिन विवाह के ८ वर्षों बाद भी उनकी गोद सूनी है। खुद से ६ वर्ष छोटे अविनाश द्विवेदी से विवाह करनेवाली संभावना के दर्द को समझने की बजाय लोग उन्हें मां न बन पाने के कारण ताने मारते हैं। एक ब्लॉग में अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा कि इन बातों को वो ज्यादा तवज्जो नहीं देतीं, लेकिन जब लोग ताने मारते हुए कहते हैं कि पति की दूसरी शादी करवा दो या इसको बच्चा नहीं हो सकता तो आंसू निकल आते हैं। मैं इन बातों को भुलाकर आगे बढ़ जाती हूं, लेकिन उन औरतों का क्या हाल होता होगा जिन्हें सास सहित रिश्तेदार रोजाना ताने मारते होंगे। संभावना कहती हैं कि लोग सोचते हैं कि अगर आपका बच्चा नहीं है, तो आपका कुछ हो ही नहीं सकता। बच्चा नहीं है, तो समझो आपकी लाइफ खत्म है। बच्चा ही सब कुछ नहीं होता। आपकी हेल्थ भी जरूरी है। किसी की मजबूरी का मजाक उड़ाना ठीक नहीं।

अन्य समाचार