मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिआनंद मार्ग सेमिनार में 75 प्रतिभागियों को आध्यात्मिक प्रशिक्षण

आनंद मार्ग सेमिनार में 75 प्रतिभागियों को आध्यात्मिक प्रशिक्षण

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई स्थित घाटकोपर में 22 और 23 फरवरी को आनंद मार्ग आश्रम, असल्फा में आध्यात्मिक जागरूकता और नैतिक नेतृत्व विकास हेतु विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार में गुरुदेव श्री श्री आनंदमूर्ति जी के आदर्शों और शिक्षाओं के अनुरूप आयोजित किया गया, जिसमें 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण में नैतिकता, त्याग, तपस्या और सद्विप्र नेतृत्व के माध्यम से समाज में चरित्र निर्माण, भौतिक समृद्धि, मानसिक रिद्धि और आत्मिक सिद्धि प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवाओं, विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और अध्यात्म से जुड़ी गहन शिक्षा प्राप्त की।

आचार्य प्रियतोशानंद अवधूत द्वारा इस सेमिनार का मार्गदर्शन किया गया, जहां उन्होंने प्रतिभागियों को नैतिकता आधारित समाज निर्माण के महत्व को समझाया। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को आत्म-विकास के मार्ग पर अग्रसर होने की दिशा में प्रेरित किया।

अन्य समाचार