मुख्यपृष्ठनए समाचारनींद से जागे एसआरए अधिकारी ...२१ लोगों की पात्रता की रद्द ...दोबारा...

नींद से जागे एसआरए अधिकारी …२१ लोगों की पात्रता की रद्द …दोबारा हथियाया था आवास

सामना संवाददाता / मुंबई
झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना के तहत जिन्हें आवास मिल चुका है, उन्हें फिर पात्रता में पास किया गया था। यह मामला उजागर होने के बाद अंधेरी में झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना में शामिल २१ लोगों की पात्रता रद्द कर दी गई है। हालांकि, उनकी पात्रता रद्द होने के बावजूद उन्हें वितरित फ्लैटों को एक साल बाद भी प्राधिकरण ने अपने कब्जे में नहीं लिया है। इसके अलावा छह और लोगों की पात्रता निरस्त की जाएगी। दूसरी ओर संभावना जताई जा रही है कि इस तरह से अन्य आवास योजनाओं में जिन झोपड़ावासियों को आवास दिए गए हैं, वे भी पात्र हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एक बार झोपड़पट्टियों में रहने वालों को झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना के तहत घर मिल जाने के बाद वे दोबारा आवास के लिए पात्र नहीं रह जाते हैं लेकिन अंधेरी पश्चिम स्थित श्रीरामवाड़ी गांधीनगर स्लम योजना में स्लम पुनर्वास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों ने २१ लोगों को पात्र घोषित कर दिया था, जिन्हें इस योजना के तहत पहले से ही घर मिले हुए थे। इसकी शिकायत किए जाने के बाद सक्षम अधिकारी की नींद खुली और उन्होंने सभी की पात्रता रद्द कर दी। हालांकि, यह बात सामने आई है कि सहकारी गृहनिर्माण सोसायटी ने परियोजना पीड़ितों के लिए बने फ्लैट सभी को वितरित कर दिए। गंभीर बात यह भी सामने आई है कि इस योजना में परियोजना प्रभावितों के लिए ४२ फ्लैट उपलब्ध होने के बावजूद प्राधिकरण ने उन पर कब्जा नहीं लिया है।
इतने लोगों को किए गए हैं फ्लैट आवंटित
इस योजना के तहत २५६ झोपडावासियों को फ्लैट आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा परियोजना पीड़ितों के लिए ४२ फ्लैट उपलब्ध हैं। डेवलपर को ये फ्लैट प्राधिकरण को सौंपने थे। हालांकि, वर्ष २०२२ में तत्कालीन सक्षम अधिकारियों ने अचानक २७ लोगों को पात्र घोषित कर सभी को फ्लैट वितरित करने के लिए प्राधिकरण के सहकारिता विभाग को सूचित कर दिया। इसके तहत सहकारिता विभाग ने संबंधित सहकारी समिति को फ्लैटों का वितरण करने का आदेश दे दिया।

अन्य समाचार