फिल्म ‘पुष्पा’ में ‘सामे सामे’ गीत में अपने लटकों-झटकों और ‘तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली…’ गीत में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लेनेवाली ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंधाना को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि फिल्म ‘पुष्पा-२’ के लिए १० करोड़ रुपए चार्ज कर रश्मिका सबसे महंगी हीरोइन बन गई हैं। मिली रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए दो करोड़ रुपए चार्ज करनेवाली रश्मिका ने ‘पुष्पा-२’ के लिए बतौर हीरोइन १० करोड़ रुपए चार्ज किया है। इस वर्ष गोवा में हुए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह-२०२४ के दौरान इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रश्मिका ने एक खुलासा करते हुए बताया कि इन खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। सबसे महंगी एक्ट्रेस होने की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए रश्मिका ने कहा, ‘मैं इस बात से जरा भी सहमत नहीं हूं क्योंकि यह बात सच नहीं है।’ खैर, अब सच क्या है और झूठ क्या, यह तो राम जाने या फिर श्रीवल्ली!