कभी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ के सितारे वाकई गर्दिश में चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म जारी है। यहां भी उन्हें विकेट पर संघर्ष करते देखा गया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें मुकेश ने ही पैवेलियन भेजा। इससे पहले गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में वह सिर्फ ३३ रन ही बना पाए थे। बता दें कि, शॉ का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि आईपीएल मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, उनका आधार मूल्य ७५ लाख था।