– रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों रुपए खर्च कर बने थे
– मध्य रेलवे में ५० जगहों पर थे स्टैंड
सामना संवाददाता / मुंबई
अपनी चमक धमक के लिए पीएम मोदी द्वारा कई रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी स्टैंड बनवाए गए थे। पीएम मोदी की जिद पर लगे ये स्टैंड अब भंगार बन गए हैं। मध्य रेलवे द्वारा करोड़ रुपए खर्च पांच मंडल में ५० जगहों पर मोदी के तस्वीर वाले सेल्फी पॉइंट लगाए गए थे। इसे लगाए अभी साल भी नहीं गुजरा कि सेल्फी स्टैंड भी भंगार होने लगे हैं। ऐसे में सवाल खड़े किए जाने लगे है कि इतने पैसे सेल्फी पॉइंट पर खर्च करने की बजाय सुविधाओं पर किए गए होते तो नागरिकों को इसका फायदा होता।
ज्ञात हो कि मध्य रेलवे द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर मुंबई मंडल अंतर्गत सीएसटीएम, कुर्ला , ठाणे, कल्याण, कर्जत, डोंबिवली सहित दस स्टेशनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थ्री डी सेल्फी बूथ और सेल्फी पॉइंट लगाए गए थे। यह सेल्फी पॉइंट मध्य रेलवे के भुसावल मंडल, नागपुर, पुणे, सोलापुर मंडल में भी १० स्टेशनों पर लगाए है। लेकिन, यह सेल्फी पॉइंट रखरखाव के अभाव में भंगार हो गए हैं। कई जगहों पर सेल्फी पॉइंट टूटे पड़े हैं, जिसके कारण वहां से गुजरने वाले यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन भायखला से वाशी तक यात्रा करने वाले अभय जाधव ने बताया कि कुर्ला स्टेशन प्लेटफॉर्म एक पर लगे सेल्फी पॉइंट लगभग तीन महीने से टूटे हुए हैं। गर्दी के समय यहां से गुजरते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, अगर इसपर लगाए गए पैसे यात्री सुविधाओं पर किए जाते तो फायदेमंद साबित होता।
जानकारी देने पर रेलवे के
अधिकारी का हुआ था ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, अमरावती जिले के बडनेरा के सामाजिक कार्यकर्ता अजय बोस ने पांच जोनों में एक आरटीआई आवेदन दायर कर सेल्फी पॉइंट बनाने पर खर्च की गई राशि के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे और उत्तर-पश्चिम रेलवे में इनसे संबंधित जानकारी चाही थी जिसके बाद आरटीआई के माध्यम से सेल्फी पॉइंट के बारे में जानकारी देने पर मध्य रेलवे ने अपने तत्कालीन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे का ट्रांसफर कर दिया था। मानसपुरे के कार्यकाल के अंत से पहले ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया, जो आमतौर पर दो साल तक चलता है।