सामना संवाददाता / मुंबई
अब स्कूलों में भी ड्रग्स ने घुसपैठ कर ली है और कई छोटे बच्चों ने इसका सेवन शुरू कर दिया है। स्कूलों में ड्रग्स के डंक का एक बुरा प्रभाव देखने को मिला है। रायगड जिले के एक स्कूल में ८वीं कक्षा में पढ़नेवाले एक छात्र ने ड्रग्स के नशे में अपने सहपाठी की हत्या कर दी।
बता दें कि इन दिनों ड्रग्स की स्मगलिंग और उसके सेवन ने भयंकर रूप ले लिया है। बड़े लोगों के अलावा नशे की लत ने छोटे बच्चों को भी अपने शिकंजे में ले लिया है। हाल यह है कि ड्रग्स के नशे में चूर बच्चे खून-खराबे पर उतर आए हैं। रायगड की घटना में स्कूली बच्चे ने ड्रग्स के चक्कर में अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को झाड़ियों में छिपा दिया। घटना रायगड के पेण की है।
स्कूल से भागकर नशा
करते थे ८वीं के छात्र!
-ड्रग्स के झगड़े में किया सहपाठी का मर्डर
रायगड स्थित पेण के एक स्कूल में ८वीं पढ़नेवाले छात्रों द्वारा ड्रग्स लेने की बात सामने आई है। ८वीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र ने अपने सहपाठी की हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में छिपा दिया। दोनों छात्र बुरी तरह नशे के आदी थे। दोनों अक्सर स्कूल से भागकर सुनसान इलाके में जाकर नशा करते थे।
पुलिस के मुताबिक, १० जनवरी को हमेशा की तरह नशा करने के लिए दोनों पेण स्थित कासार तालाब के पास पहुंचे थे। ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और १५ साल के स्कूली छात्र ने अपने मित्र के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया। हमले में १४ साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नशे में चूर बच्चे ने अपने मित्र की हत्या करने के बाद उसकी लाश को साई मंदिर के पास झाड़ियों में ले जाकर छिपा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने जांच के दौरान आस-पास के सीसीटीवी वैâमरे चेक किए तो फुटेज में आरोपी छात्र सहपाठी को मारकर लाश को छिपाते हुए नजर आया। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने फरार छात्र को हिरासत में लिया है।