मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रफुल्ल पटेल के निवास स्थान पर हलचल...फडणवीस की दिल्ली में फड़फड़ाहट

प्रफुल्ल पटेल के निवास स्थान पर हलचल…फडणवीस की दिल्ली में फड़फड़ाहट

पहले मोदी का होने दें शपथ ग्रहण

– फिर आपके इस्तीफा पर करेंगे विचार

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सूपड़ा साफ होने के बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की फड़फड़ाहट शुरू हो गई है। अपना पक्ष रखने के लिए उन्होंने गल्ली से दिल्ली तक भागदौड़ शुरू कर दी है। दिल्ली में कल हुई एनडीए की बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल के निवास स्थान पर फडणवीस की उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ घंटे भर हलचल देखी गई। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री फडणवीस को शाह ने जवाब देते हुए कहा है कि पहले मोदी का शपथ ग्रहण होने दो, फिर आपके इस्तीफे पर विचार करेंगे।
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में राज्य में महायुति की हार को भाजपा नेताओं ने गंभीरता से लिया है। राज्य में महायुति की हार की जिम्मेदारी लेते हुए फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सरकार से अलग होने की तैयारी दिखा दी है।
संघ मुख्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद नागपुर से सीधे दिल्ली पहुंचे फडणवीस ने गुरुवार की रात और कल दोपहर में अमित शाह से दो बार मुलाकात की। साथ ही लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का भी उन्होंने अनुरोध किया। बहरहाल, शाह ने कहा है कि अभी आप अपना काम जारी रखें। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद हम महाराष्ट्र के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और पैâसला लेंगे।

अन्य समाचार