मुख्यपृष्ठनए समाचारबंद करो निरीक्षण की नौटंकी! ... आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को...

बंद करो निरीक्षण की नौटंकी! … आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को घेरा

लाडले ठेकेदारों की सूची बनाओ
कितनी सड़कों के हुए काम

सामना संवाददाता / मुंबई
सड़क निरीक्षण दौरे की नौटंकी करनेवाले मुखमंत्री एकनाथ शिंदे को पहले अपने लाडले ठेकेदारों की सूची बनानी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कितनी सड़कें बनाई उनका निरीक्षण करें। इस तरह का सनसनीखेज तंज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिंदे पर कसा। उन्होंने यह भी सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने विधानमंडल में दो वर्षों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया था, उसका क्या हुआ?
अगस्त क्रांति दिन के अवसर पर मिल मजदूर संघ और महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्रांति दिन पर शहीदों का अभिवादन करने के लिए मिल मजदूरों के मूक जुलूस की शुरुआत की गई थी। नाना चौक से शुरू हुआ यह जुलूस अगस्त क्रांति मैदान तक गया, जहां इसका समापन हुआ। इसमें आदित्य ठाकरे और शिवसेना के उपनेता व मिल मजदूर संघ के सचिन अहिर शामिल हुए थे। अगस्त क्रांति मैदान में गांधी स्मृति स्तंभ को पुष्पहार अर्पित करते हुए अभिवादन किया। इसके उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
अगस्त क्रांति मैदान से महात्मा गांधी ने ब्रिटिशों को भगाने के लिए ‘चले जाओ’ का नारा दिया था। इस समय देश और महाराष्ट्र में कई विषय हैं, जिन्हें बदलने की जरूरत है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि घाती सरकार को हटाने के लिए आज हमने यहां से प्रेरणा ली। हम स्वतंत्रता की लड़ाई से घाती सरकार के खिलाफ जारी लड़ाई की तुलना बिल्कुल भी नहीं करेंगे, क्योंकि गद्दारों से तुलना करने पर शहीदों का अपमान होगा।

मुलाकात गैर राजनीतिक
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की दिल्ली दौरे में हुई मुलाकात पर बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह दौरा गैर राजनीतिक था। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा आदर, मान सम्मान और प्यार मिलता है। मीडिया के सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में सीट बंटवारे पर चर्चा दिल्ली दौरे के दौरान नहीं हुई, यह चर्चा महाराष्ट्र में ही हुई।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर चुप क्यों हैं मोदी-शाह?
वक्फ बोर्ड बिल से जुड़े सवाल पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बिल को मंजूरी नहीं मिली है, बल्कि ‘इंडिया’ गठबंधन की मांग पर इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा केवल लूटने के लिए सर्वधर्म समभाव मानती है। शंकराचार्य ने कहा था कि केदारनाथ से तीन सौ किलो सोना गायब हो गया है। भाजपा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप क्यों हैं?

महायुति का मुख्यमंत्री चेहरा गुजरात के आदेश पर चलनेवाला होगा
दिल्ली दौरे के दौरान क्या मुख्यमंत्री पद का चेहरे पर पैâसला हुआ है? इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि पहले महायुति का चेहरा तय करने दीजिए। पहले यह देखना होगा कि महायुति का चेहरा महाराष्ट्र को स्वीकार्य है या नहीं, क्योंकि उनका चेहरा गुजरात के आदेश पर चलेनावाला होगा। इस तरह की आलोचना आदित्य ठाकरे ने की।

अन्य समाचार