अतरंगी डांस

शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह का शुमार वैसे तो बेहतरीन अभिनेत्रियों में होता है, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतनेवाली दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपना सिर धुनते नजर आ रहे हैं। खैर, लोगों की आलोचनाओं से बिल्कुल भी न घबरानेवाली दीपिका किसी शो की शूटिंग कर रही हैं और ये वीडियो भी उसी मौके का है, जिसमें साड़ी पहने दीपिका किसी पार्टी में नशे में धुत होकर बेतरतीब डांस मूवमेंट करती नजर आती हैं और मूवमेंट के दौरान उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें कब क्या करना है। दीपिका के इस अतरंगी डांस को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ये डांस है या फिर कोई मिर्गी की बीमारी।’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे माना कि डांस नहीं आता है, लेकिन शर्म तो आती होगी।’ एक ने लिखा, ‘दीपिका क्या हो गया है बहन तेरे को।’ एक ने लिखा, ‘जुम्बा कर रही शायद।’

अन्य समाचार