सामना संवाददाता / मुंबई
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अवसर पर आज गुरुवार १४ मार्च की सुबह इंडिया आघाड़ी की चांदवड में एक सभा होगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी नेता सांसद संजय राऊत मार्गदर्शन करेंगे। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में इंडिया आघाड़ी की यह बैठक अहम और विपक्ष के लिए झटका देने वाली होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार दोपहर नासिक जिले में पहुंची। यात्रा आज गुरुवार को चांदवड शहर पहुंचेगी। इस अवसर पर बैठक चांदवड कृषि उत्पन बाजार समिति सभागृह में सुबह आठ बजे होगी। इस सभा का मार्गदर्शन राहुल गांधी, शरद पवार, संजय राऊत करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, जिला अध्यक्ष तुषार शेवाले, राजाभाऊ वाघमारे, राकांपा जिला अध्यक्ष कोंडाजी आव्हाड, श्रीराम शेटे, गोकुल पिंगले, गजानन शेलार, शिवसेना संपर्क प्रमुख जयंत दींडे, सह संपर्क प्रमुख दत्ता गायकवाड, विधायक नरेंद्र दराडे, जिला प्रमुख सुधाकर बडगुजर, नितिन आहेर, गणेश धात्रक, कुणाल दराडे, नासिक लोकसभा संगठक विजय करंजकर, महानगर प्रमुख विलास शिंदे, पूर्व विधायक राजाभाऊ वाजे, अनिल कदम, वसंत गीते, निर्मला गावित, योगेश घोलप, विनायक पांडे, डी. जी सूर्यवंशी आदि सहित महाविकास आघाड़ी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक शिरीष कोतवाल, बाजार समिति के सभापति संजय जाधव, साधन जामदार, नंदू कोतवाल, शिवाजी कासव, शिवसेना जिला प्रमुख नितिन आहेर, विलास भवर, राकांपा के डॉ. सयाजी गायकवाड, दत्ता वाघचौरे, प्रकाश शेलके ने इस सभा की तैयारी की है।
नासिक में राहुल गांधी का रोड शो
चांदवड में जनसभा के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला निफाड तालुका के पिंपलगांव के लिए रवाना होगा। पिंपलगांव और ओझर इन दोनों जगहों पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे नासिक शहर में प्रवेश करेंगे। उनका रोड शो द्वारका से शुरू होगा। यात्रा सारडा सर्कल-खड़काली सिग्नल से होते हुए शालीमार में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी शालीमार चौक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। उनका हर जगह स्वागत किया जाएगा। नासिक के बाद वे त्र्यंबकेश्वर शहर के लिए रवाना होंगे। श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद पालघर जिले में जाने की जानकारी शहर अध्यक्ष आकाश छाजेड़ ने दी।