मुख्यपृष्ठनए समाचारकानूनी पेच में फंसा भगोड़ा अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण!.. १० लाख के...

कानूनी पेच में फंसा भगोड़ा अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण!.. १० लाख के इनामी आतंकवादी का मुंबई पुलिस को इंतज़ार…

फिरोज खान / मुंबई

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लेने के बाद भारतीय एजेंसियों ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अपनी कोशिश तेज कर दी है, लेकिन प्रत्यर्पण संधि के कानूनी पेच इस कदर फंसे हैं कि उसका फौरन प्रत्यर्पण कर पाना मुश्किल है।
पिछले गुरुवार को इमिग्रेशन के दौरान शक होने पर जब वहां के अधिकारियों ने छानबीन की तो पता चला कि अनमोल बिश्नोई भानु नाम के फर्जी पासपोर्ट से सफर कर रहा था और गहन तहकीकात करने पर पता चला कि यह भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी है। अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिए जाने की खबर भारतीय एजेंसियों को जैसे ही मिली वैसे ही एनआईए और मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और फौरन मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए गृहमंत्रालय से संपर्क किया। असल में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप अनमोल बिश्नोई पर है, साथ ही मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्वुâलर जारी कर रखा है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है भले ही अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए हलचल तेज हो गई हो लेकिन कानूनी प्रक्रिया इतनी कठिन है कि उसके लिए काफी समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि जिस आरोपी को प्रत्यर्पण किया जाना होता है, ऐसे में उसका अपराध दोनों देशों को मानना जरुरी होता है। साथ ही दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि होना भी जरुरी होता है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय एजेंसियों को सबसे पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी सारे सबूतों के साथ देनी होगी और कानूनी दस्तावेज पेश करने होंगे। अधिकारी के मुताबिक, इस प्रक्रिया को पूरा करने में लंबा समय लग जाता है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक पिछले २० सालों मे सिर्फ १० आपराधियों का प्रत्यर्पण संभव हो सका है। भारतीय एजेंसियों को अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का शिद्दत से इंतजार है क्योंकि उसके खिलाफ राजस्थान में ३२ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और मुंबई पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश है। मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने अमेरिका के एफबीआई को वह फाइल सौफ दी, जिसमें १० लाख रुपए का इनामी भगोड़ा आतंकवादी घोषित किया है। साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस और मुंबई पुलिस द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दे दी है।

अन्य समाचार