विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) इकाई ने ‘वाटर फॉर विंग्स’ यानी पक्षियों के लिये पानी अभियान शुरू कर दिया है। जिसके पहले चरण में राणाप्रताप पीजी कॉलेज के विभिन्न संकायों में पोस्टर विमोचन किया। बतौर मुख्य अतिथि अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष डा.संतोष सिंह अंश ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों में पक्षियों के लिए उचित स्थानों पर सकोरा (मिट्टी का जलपात्र) स्थापित कर उनका पालक तय करें। लोगों को घरों की बालकनी, छतों व बगीचों में पानी के उथले कटोरे रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विद्यार्थी इस पुनीत अभियान के माध्यम से पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के महत्व के बारे में सभी को बताएंगे। सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा और सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिये। जैव विविधता और पारिस्थिति संतुलन के संरक्षण में योगदान देना है। इस अभियान से जुड़कर और सक्रिय कदम उठाकर हम अपने पंख वाले दोस्तों के जीवन में सार्थक बदलाव ला सकते हैं और एक स्वस्थ और अधिक सामंजस्यपूर्ण वातावरण में योगदान कर सकते हैं। अपेक्षा है कि इस अभियान से चिलचिलाती गर्मी के महीनों में पंख वाले दोस्तों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। यह अभियान २५ मार्च से २५ अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर प्रान्त एसएफडी सह संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर मंत्री आदर्श शुक्ल, नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह, इकाई अध्यक्ष राहुल यादव, मारुत कुमार, शिखर पाठक, सौम्य बरनवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।