उमेश गुप्ता / वाराणसी
नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर वाराणसी में तैयारी करने वाले छात्रों का शनिवार को आखिरकार गुस्सा फूट गया। विभिन्न कोचिंग संस्थानों के हजारों छात्रों ने बीएचयू सिंह द्वार पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि नीट यूजी परीक्षा को निरस्त किया जाए। छात्रों ने करीब 1 घंटे तक जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने गुस्से को शांत करने के लिए बीएचयू सिंह द्वार से धर्मसंघ दुर्गाकुंड तक विरोध मार्च किया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे ऋतिक राज, श्वेता सिंह, लक्ष्मी पति शुक्ला व शिवांश मौर्य ने बताया कि नीट यूजी परीक्षा 2024 में इस वर्ष करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से करीब 13 लाख छात्र पास हुए, वहीं इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ 67 छात्रों को रैैंक 1 हासिल हुई। वहीं एक ही सेंटर से 8 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए। उन्होंने कहा कि एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा के स्कोर के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इसलिए छात्र इस परीक्षा में अव्वल होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। तीन दिन पहले यानी कि 4 जून को नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। नतीजों के सामने आने के बाद से कई छात्र काफी नाराज दिख रहे हैं।