भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अपनी पुरानी आदतों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर हसीन जहां ने अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शमी पर निशाना साधा है। हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अल्लाह को धन्यवाद देते हुए पोस्ट के वैâप्शन में उन्होंने लिखा है, `अल्लाह हमेशा से मुझ पर तेरा निहायत करम रहा है, अल्लाह तेरा जितना भी शुक्र करूं कम है। माबूद, तू हमेशा तेरी रहमत के साए हम पर बरकरार रखना, आमीन।’ हसीन जहां ने अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड में एक ऑडियो भी लगाया है, जिसमें एक शख्स कह रहा है, `बुरे लोगों से आप अलग नहीं होते हैं, अल्लाह उन्हें आपसे अलग कर देता है, क्योंकि ऐसे शख्स हमेशा आपको डंसते हैं। ऐसे लोगों से दूर होकर आप रोएं मत, बल्कि अल्लाह का शुक्र अदा करें कि उन्होंने आपको ऐसे लोगों से बचा लिया है, जो आपको नुकसान पहुंचाते हैं।’ अब हसीन जहां ही समझ सकती हैं कि वह किस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। लेकिन हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट से यह बात तो साफ जाहिर होती है, कि हसीन जहां आज भी मोहम्मद शमी को माफ नहीं कर पाई हैं।