बीड मतदाताओं के साथ मारपीट और खदेड़ने का वीडियो किया साझा
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे हाल ही में घोषित हुए है। भले ही ईवीएम नतीजों के मुताबिक महायुति को स्पष्ट बहुमत मिल गया हो, लेकिन अब जब ईवीएम घोटाले सामने आ रहे हैं तो कई उम्मीदवारों ने भी ईवीएम पर संदेह जताया है और इसकी शिकायत करने शुरू कर दी है। इस बीच परली विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अजीत पवार गुट के धनंजय मुंडे के समर्थक क्षेत्र के वोटरों को पीटते और खदेड़ते नजर आ रहे है। इस वीडियो के हवाले से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता व सांसद संजय राऊत ने चुनाव आयोग पर जोरदार निशाना साधा है।
इस वीडियो को संजय राऊत ने एक्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया और जिसमें चुनाव आयोग की आलोचना की। उन्होंने कहा कि `परली निर्वाचन क्षेत्र में हुई घटना लोकतंत्र में परेशान करने वाला दृश्य है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी ऐसे चुनाव नहीं होंगे। मतदाताओं को केंद्र पर आने की इजाजत नहीं थी। उनके साथ मारपीट की गई। कई तो भयभीत होकर भाग गए। उन्होंने सवाल उपस्थित किया कि क्या चुनाव आयोग जीवित है? अपने ट्वीट में संजय राऊत ने कहा कि परली निर्वाचन क्षेत्र में यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ऐसे चुनाव नहीं होंगे।