मुख्यपृष्ठखेलसुल्तानपुर की होनहार फुटबॉलर प्रियांशी साई असम में चुनी गईं

सुल्तानपुर की होनहार फुटबॉलर प्रियांशी साई असम में चुनी गईं

सामना संवाददाता / सुल्तानपुर

शहर से सटे लोहरामऊ के धर्मापुर गांव की होनहार फुटबॉल खिलाड़ी प्रियांशी पाल का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण, असम में हो गया है। वे अब कोकराझार जिले में स्थित एसटीसी सेंटर में हो गया है। जहां पर वे आवासीय छात्रावास में रहकर फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। बता दें कि प्रियांशी ने २२ फरवरी को कोकराझार (असम) जाकर ट्रायल दिया था। अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के दम पर सफलता हासिल की हैं।
वे पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल कोच आशुतोष गुप्त के मार्गदर्शन में दो वर्ष से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कोच गुप्त ने बताया कि ११ अप्रैल तक प्रियांशी छात्रावास में प्रवेश ले लेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, वालीबॉल प्रशिक्षक प्रदीप यादव, बाक्सिंग प्रशिक्षक शुभेंद्र सिंह यादव, प्रवीण मिश्र हैंडबॉल कोच, राजेश कनौजिया शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता एमजीएस कॉलेज, पंकज दुबे जिला सचिव ओलंपिक संघ, एमएस बैग जिला सचिव फुटबॉल संघ, मुन्नेद्द मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष वालीबॉल संघ, सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी सर्वेश सिंह, युवराज सिंह, स्वप्निल राय, हर्ष विक्रम, सर्वेंद्र सिंह, समस्त ग्रामवासी एवम परिवार ने खुशी जताई है।

अन्य समाचार