मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले स्थित मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश जारी किया है। विद्यालयों में 24 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 15 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान और भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक ने 24 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने का निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक, 25 जून को शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 28 जून से छात्र-छात्राएं विद्यालय में सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक उपस्थित रहेंगे। 25 से 30 जून तक परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई और स्कूल चलो अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम और रैली निकाली जाएगी। इसके बाद एक जुलाई से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालय में शैक्षिक कार्य होंगे।