मुख्यपृष्ठग्लैमरसूरज का खुलासा

सूरज का खुलासा

पिछले दिनों खबर उड़ी थी कि फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ के सेट पर झुलसने के कारण सूरज पंचोली अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर को सुनने के बाद जहां सूरज के फैंस उन्हें लेकर चिंतित हो गए थे, वहीं अब सूरज ने इस खबर की सच्चाई से पर्दा उठाते हुए एक शॉकिंग खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान सूरज के साथ सेट पर हुए हादसे की खबर सच्ची है, लेकिन कहानी के ट्विस्ट से पर्दा उठाते हुए सूरज ने बताया कि उनकी जांघें और हैमस्ट्रिंग अभी नहीं, बल्कि दो महीने पहले ही जल गई थीं। ये हादसा अभी नहीं दो महीने पहले ही हुआ था और वो काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं।

अन्य समाचार