टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल शुरू होने से पहले अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है। सुंदर का यह घर काफी सुंदर है। उन्होंने इस खुशी के मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सुंदर इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे। उन्होंने ३.२ करोड़ रुपए में गुजरात की टीम को ज्वाइन किया था। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेला था। सुंदर ने अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की। इस खुशी के पल को उन्होंने अपने परिवार के साथ मनाया। सुंदर ने पूजा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में सुंदर अपनी मां और बहन के साथ दिख रहे हैं। सभी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है।