सगीर अंसारी / मुंबई
पिछली रात से लगातार मुंबई आस-पास के क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश में जहां एक ओर लोगों की मौज-मस्ती की वजह बन रही है, वहीं दूसरी ओर कच्ची बस्तियों के रहिवासियों के लिए यह बरसात किसी आफत से काम नहीं दिख रही है। शनिवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चेंबूर, गोवंडी, चूनाभट्टी, कुर्ला इलाकों में पानी जमा हो गया है।
चेंबूर क्षेत्र में एनजी आचार्य मार्ग पर टेम्बे ब्रिज, शेल कॉलोनी, चूनाभट्टी क्षेत्र में स्वदेशी मिल, पोस्टल कॉलोनी, सिद्धार्थ कॉलोनी और गोवंडी क्षेत्र और सड़कों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से निचले इलाके के कुछ घरों में लगातार पानी जमा होने से राहिवासियों को परेशानी हो रही है। रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से कुछ लोग तेज बारिश का आनंद लेने से भी पीछे नहीं हैं। चूंकि लगातार तेज बारिश होने की वजह से पानी तों जमा हो रहा है, लेकिन इसकी निकासी न होने से इस क्षेत्र में पानी जमा हो रहा है और वाहन चालकों, यात्रियों और निवासियों को असुविधा उठानी पड़ती है। कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, मनपा व राज्य सरकार की ओर से मानसून पूर्व सभी नालों-गटरों की सफाई पूर्ण तरीके से करने की बात कही गई थी, लेकिन लगातार हो रही बरसात के बावजूद अभी तक पानी की निकासी की समस्या से जाहिर होता है कि इन नालों व गटरों की सफाई किस तरहा से हुई है और अब वाहन चालक और रहिवासी मनपा से तत्काल समाधान योजना की मांग कर रहे हैं।