सामना संवाददाता / मुंबई
विक्रोली विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के शिवसेना उम्मीदवार सुनील राऊत ने १५ हजार ५२६ वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने लगातार तीसरी बार जीत हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई। सुनील राऊत को कुल ६६,०९३ वोट मिले जब कि शिंदे गुट की सुवर्णा करंजे बुरी तरह हार गर्इं। सुबह साढ़े आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही सुनील राऊत ने बढ़त बना ली थी। कुल १९ राउंड की मतगणना हुई और आखिरकार जीत राऊत के हिस्से में आई।
पांचवें राउंड से ही विक्रोली में शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटने लगे थे। १०वें राउंड से ढोल-नगाड़े बजने लगे। १५वें राउंड के बाद पूरा इलाका शिवसेना के गानों और ढोल-नगाड़ों और विजय नारों से गूंज रहा था। `जय भवानी, `जय शिवाजी’, `कौन आया, `कौन आया…शिवसेना का शेर आया’, `हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे विजय असो’ `शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की विजय असो’ `सुनील भाऊ आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ ऐसी घोषणाओं से शिवसैनिकों ने पूरे विक्रोली क्षेत्र को भगवामय कर दिया। सुनील राऊत के आते ही विजय पताका फहरायी गयी, पटाखे फोड़े गये। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों, ताशों और पुष्पवर्षा के साथ-साथ फूलमालाओं और गुलदस्तों से उनका स्वागत किया गया।
हैट-ट्रिक होने वाली ही थी -सुनील राऊत
यह जीत की हैट्रिक मानी जा रही थी, लेकिन भले ही मैं आज जीत गया, लेकिन एक आंख में खुशी के आंसू हैं और दूसरी में दुख के आंसू हैं। कूटनीति के जरिए महाविकास आघाड़ी को हराने की कोशिश की गई। मेरे मतदाताओं के लिए – राज ठाकरे ने तीन बैठकें कीं, मुख्यमंत्री ने तीन बैठकें कीं। करोड़ों रुपए बांटे गए फिर भी मैंने इस पर विजय प्राप्त की और विजयी हुआ यह केवल मेरे कार्यकर्ताओं की वजह से हो पाया। हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की जीत’, `शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की जीत’, ‘सुनील भाऊ आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’, विक्रोली से शिवसेना के सुनील राउत की जीत की हैट्रिक! जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।