मुख्यपृष्ठनए समाचारकेंद्र पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल, मेरे पति से आतंकी जैसा व्यवहार! ...‘तानाशाही'...

केंद्र पर भड़कीं सुनीता केजरीवाल, मेरे पति से आतंकी जैसा व्यवहार! …‘तानाशाही’ ने पार की सारी हदें

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल केंद्र सरकार पर भड़क गई हैं। उन्होंने सरकार पर धावा बोलते कहा कि तानाशाही की सारी हदें पार की गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में मेरे पति के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री को बेल मिली थी। कोर्ट का बेल ऑर्डर अपलोड होने से पहले ईडी दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई। वो अब ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, जैसे केजरीवाल आतंकवादी हों। आशा करते हैं कि हाई कोर्ट न्याय करेगा। ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम को मिली बेल को ईडी द्वारा हाई कोर्ट में चुनौती देने के बाद केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट न्याय करेगा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार से अपील करने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन समय के लिए ‘सत्याग्रह’ करने जा रही हैं।

अन्य समाचार