कल टी-२० वर्ल्डकप २०२४ का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेला गया। इस मुकाबले में जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन एक बार फिर टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस को निराश किया। सुपर-८ के बाद सेमीफाइनल में भी वे फ्लॉप साबित हुए हैं। मुकाबले के पहले कहा जा रहा था कि सेमीफाइनल में उनका बल्ला आग बरसेगा और वे धड़ाधड़ रन बनाएंगे। लेकिन यहां भी उनका बल्ला कोई खास चमत्कार नहीं बना पाया। उनके प्रदर्शन को देखकर यही कहा जा सकता है कि टी-२० वर्ल्डकप २०२४ विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने जैसा ही रहा है। कल सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी वे सस्ते में पैवेलियन लौट गए। विराट ने गुयाना की पिच पर सिर्फ ९ ही रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ १०० का रहा। विराट कोहली तीसरे ओवर में ही पैवेलियन लौट गए और उन्हें रीस टॉप्ली ने बोल्ड कर दिया। सेमीफाइनल में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली खुद से बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गालियां भी दी। विराट खुद को इसलिए कोसते नजर आए क्योंकि उन्होंने बेहद खराब शॉट खेला। विराट ने रीस टॉप्ली की गेंद पर छक्का लगा दिया था लेकिन वो दोबारा बड़ा शॉट खेलने के फेर में अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली ने क्रॉस बैट शॉट खेला जो कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए बेहद खराब है। बता दें कि विराट कोहली टी२० वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। विराट ने ७ में से ५ पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया। विराट कोहली ने टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में ८ मैचों में सिर्फ ७५ रन ही बनाए हैं। उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला है। वो तीन बार शून्य पर भी आउट हो चुके है। साफ है विराट कोहली को ओपनिंग रास नहीं आ रही है, आंकड़े तो यही कह रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ओपनिंग में आना विराट कोहली के लिए पनौती ही बन गया है।