सहारा

 

परेशानी दुःख-दर्द में घिरे हुए
जीवन में,
कोई भी जब रास्ता
नहीं मिला
कठिनाईयों से तो मैं लड़ा,
पर तेरा सहारा मेरे लिए मंजिल बन गई।

बहुत तलाश रहा था मैं रोशनी को,
मेरे अंधियारे जीवन में
एक किरण दिखी तो किनारा मिला,
तेरा सहारा मेरे लिए मंजिल बन गई।

दुनिया के सितम से मजबूर हम,
टूटा हुआ तारा बन गए हम।
रास्ता खोजते-खोजते,
पर तेरा सहारा मेरे लिए मंजिल बन गई॥

हरिहर सिंह चौहान
जबरी बाग़, नसिया इन्दौर

अन्य समाचार

जीवन जंग