मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा राज में पत्रकारों का दमन ... छत्तीसगढ़ में पत्रकार को सेप्टिक...

भाजपा राज में पत्रकारों का दमन … छत्तीसगढ़ में पत्रकार को सेप्टिक टैंक में डालकर चुनवाया!

१२० करोड़ के सड़क घोटाले को किया था उजागर

सामना संवाददाता / बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिल गया है। मुकेश देशभर में नक्सल मामलों की पत्रकारिता का चर्चित नाम थे। वे एक जनवरी से लापता चल रहे थे। मगर दो दिन बाद एक ठेकेदार की कंस्ट्रक्शन कंपनी में बने सेप्टिक टैंक से पत्रकार मुकेश का शव मिला है। मुकेश ने कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार का खुलासा किया था।
पुलिस ने शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला। शव पर ८-१० जगह निशान मिले हैं। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी ठेकेदार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासिचव सुरेश चंद्राकर की है।
२४ दिसंबर, २०२४ को मुकेश ने एक राष्ट्रीय चैनल के लिए रिपोर्ट की थी। इस रिपोर्ट में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की बात की गई थी। बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बननेवाली सड़क को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। रिपोर्ट के अनुसार, गंगालूर से हिरौली तक की सड़क पर कई गड्ढे पाए गए, जिनमें सिर्फ एक किलोमीटर के हिस्से में ही ‘३५ गड्ढे’ देखे गए। बताया गया कि सड़क निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता भी बहुत खराब थी। ये प्रोजेक्ट करीब ‘१२० करोड़ रुपए’ का है और सड़क की कुल लंबाई ५२ किलोमीटर है, जिसमें से अब तक ४० किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। इस रिपोर्ट के छपने के बाद जगदलपुर के लोक निर्माण विभाग ने मामले की जांच के लिए एक कमिटी बनाई। वहीं बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग को बेहतर गुणवत्ता वाले काम को सुनिश्चित करने का आदेश दिया था। पत्रकार की आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उनका शव बरामद किया। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीजापुर में पत्रकारों ने किया सड़क जाम
मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने शनिवार सुबह शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग ३६ पर अस्पताल चौक पर एक सांकेतिक सड़क जाम किया। पत्रकारों ने मांग की है कि बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार की संपत्तियों को कुर्क किया जाए और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पत्रकारों ने ठेकेदार और हत्या में शामिल अन्य लोगों के लिए मौत की सजा और उसके बैंक खातों को सील करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने बीजापुर पुलिस अधीक्षक को निलंबित या स्थानांतरित करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गर्इं तो वे रविवार से अनिश्चितकालीन सड़क जाम करेंगे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर पत्रकार हत्या मामले में एक्स पर पोस्ट कर खलबली मचा दी है। उन्होंने मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सीधे तौर पर अरुण साव पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने ट्वीट में कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।

अन्य समाचार