मुख्यपृष्ठअपराध३०३ जिलों के लोगों पर सर्वे...महाकुंभ आने वाले अनजाने में ठग लिए...

३०३ जिलों के लोगों पर सर्वे…महाकुंभ आने वाले अनजाने में ठग लिए गए अधिकतर लोग…३०० गुना महंगी खरीदी हवाई टिकट…४ गुना चुकाए टेंट और नाव की कीमत

सामना संवाददाता / प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच चुका है। २६ फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के बाद कुंभ मेला खत्म हो जाएगा। हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। १४४ साल बाद हो रहे इस महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को तो मालामाल किया ही है, बल्कि कई लोगों की बल्ले-बल्ले कर दी। मगर, बेचारे मासूम लोगों को यह नहीं पता कि वह यहां ठगे गए हैं। दरअसल, एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है, इससे पता चलता है कि महाकुंभ आने वाले अधिकतर शख्स अनजाने में ठग गए हैं।
बता दें कि सर्वे कम्युनिटी प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स ने किया है। लोकल सर्कल्स ने ३०३ जिलों से कुंभ आने वाले ४९ हजार लोगों पर सर्वेक्षण किया, इनमें से ६२ प्रतिशत पुरुष और ३८ प्रतिशत महिलाएं थीं। इन लोगों ने हैरान करने वाला खुलासा किया। हर १० में से ९ को फ्लाइट टिकट के लिए ५० से ३०० प्रतिशत तक ज्यादा पैसे चुकाने पड़े हैं। यानी ८७ प्रतिशत लोगों ने फ्लाइट टिकट्स पर डेढ़ से चार गुना पैसे खर्च किए। इतना ही नहीं, नाव और टेंट में भी ठगे गए।
अधिक किराया भुगतान
सर्वे में उन लोगों से पूछा गया, जिन्होंने हवाई यात्रा से प्रयागराज गए थे, जब आप या आपके परिवार के सदस्य महाकुंभ गए, तो आपने हवाई टिकट के लिए नियमित कीमत से कितना अधिक भुगतान किया? जवाब में महज १३ फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं दिया। वहीं फ्लाइट से न जाने वाले सिर्फ २२ प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें ट्रांसपोर्ट और बाकी चीजों के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ा।
टेंट और होटलों की कीमतें तीन गुनी बढ़ीं
रिपोर्ट के मुताबिक, २९ जनवरी को प्रयागराज में टेंट और होटलों की कीमतें तीन-चार गुनी तक बढ़ा दी गई थीं। प्रयागराज में सामान्य दिनों में २,५०० से ३,००० रुपए में होटल में कमरा मिल जाता है। कुंभ के चलते इन होटलों में एक कमरे का किराया करीब ६ हजार से ७ हजार रुपये तक था। ये किराया २९ जनवरी को २२ हजार रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह, प्राइवेट टेंट में एक रात रुकने का किराया मौनी अमावस्या जैसे खास दिनों में १५ हजार रुपए से बढ़कर ४५ हजार रुपए तक पहुंच गया, वहीं लक्जरी कॉटेज में तीन रात रुकने और खाने-पीने का पूरा पैकेज २.४० लाख रुपए तक का था, जबकि डोम सिटी में एक रात का किराया ९१ हजार रुपए तक हो गया था।
फ्लाइट बुक करना पड़ा महंगा
बीती २८ जनवरी को लोकल सर्कल्स से बात करते हुए हर १० में से ८ कुंभ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने महाकुंभ के लिए फ्लाइट बुक की थी और एयरलाइंस ने उनसे टिकट के लिए ३ से ६ गुना तक ज्यादा किराया वसूला। इसके बाद २ फरवरी तक दिल्ली से प्रयागराज तक फ्लाइट का किराया ४० हजार से घटकर १५ हजार तक आया, लेकिन ११ फरवरी से किराया फिर से बढ़ गया। फ्लाइट्स की कीमतों के अलावा प्रयागराज में लोगों के रहने के लिए लगाए गए तंबू यानी टेंट और नाव का किराया भी बढ़ा है। ये बढ़ोतरी सबसे ज्यादा २९ जनवरी को मौनी अमावस्या और ३ फरवरी को बसंत पंचमी जैसे खास दिनों पर हुई।

अन्य समाचार