मुख्यपृष्ठग्लैमरपानी पीकर गुजारा

पानी पीकर गुजारा

इंडस्ट्री में नुसरत भरूचा आज एक जाना-पहचाना नाम है और उनके पास पैसों की कमी भी नहीं है, लेकिन स्कूली दिनों में पैसे बचाने के लिए नुसरत पानी पीकर गुजारा करती थीं अगर ये बात किसी से कही जाए तो वो इस पर यकीन नहीं करेगा, परंतु खुद नुसरत ने इसका खुलासा अपने इंटरव्यू में किया है। फिल्म ‘छोरी-२’ से चर्चा में बनी नुसरत ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बताया कि पैसा बचाने के लिए वो सारा दिन भूखी रह जाती थीं और भूख लगने पर स्कूल की टंकी से पानी पी लेती थीं। अपने दोस्तों के साथ डिनर पर जाने के बावजूद बिना कुछ खाए-पीए वो इसलिए लौट आती थीं क्योंकि उनके पापा को बिजनेस में धोखा मिला था और वो नहीं चाहती थीं कि पिता के पैसों को वो खर्च करें। नुसरत ने बताया कि ऐसा नहीं था कि उनके पिता उन्हें पैसे नहीं देते थे या इस मामले में अक्षम थे, लेकिन पैसे बचाने का जुनून उन पर इस कदर सवार था कि दिनभर में वो मात्र ८ रुपए ही खर्च करती थीं।

अन्य समाचार