मुख्यपृष्ठनए समाचारखान की दीवानी थीं सुष्मिता सेन

खान की दीवानी थीं सुष्मिता सेन

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की खूबसूरत और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, जो आज अपनी शानदार एक्टिंग और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, कभी सलमान खान की बड़ी फैन हुआ करती थीं? सुष्मिता सेन ने १९९९ में सलमान खान के साथ ‘बीवी नंबर १’ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों का अफेयर दिखाया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और मूवी हिट रही थी। लेकिन क्या आपको पता है एक्ट्रेस टीनेज में सलमान खान की इतनी बड़ी फैन थीं कि कुछ ऐसा कर दिया कि वो बात उन्हें आज भी याद है। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा हाल में दिए इंटरव्यू में किया। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘वो अपनी सारी पॉकेट मनी सलमान खान के पोस्टर खरीदने में खर्च कर देती थीं। यहां तक कि एक्ट्रेस के रूम में सलमान खान के अलावा उस कबूतर की भी फोटो होती थी, जो मैंने प्यार किया फिल्म में था। मेरे पैरेंट्स हमेशा मुझे यही कहते थे कि अगर स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो सारे पोस्टर्स कमरे से हटा देंगे इसलिए मुझे अपना सारा काम टाइम पर पूरा करना होता था। मैं उस वक्त उसके प्यार में थी।’

अन्य समाचार