मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिएसवीकेपी दिल्ली में भी उतारेगी अपने उम्मीदवार

एसवीकेपी दिल्ली में भी उतारेगी अपने उम्मीदवार

मुंबई: गत लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतार चुकी समाज विकास क्रांति पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह दावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने दोपहर का सामना अखबार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिए सदीक्षा भेंट के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 2023 में पंजीकृत समाज विकास क्रांति पार्टी गत लोकसभा चुनाव में उपरोक्त प्रदेशों में चुनाव लड़ चुकी है। इस बार दिल्ली में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 10 जनवरी तक की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पार्टियों से गठबंधन की बातचीत भी चल रही है। यदि सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो दिल्ली की सभी 70 सीटों पर हमारे उम्मीदवार खड़े होंगे।

अन्य समाचार