मुख्यपृष्ठखेलबच गए स्वप्निल

बच गए स्वप्निल

आईपीएल अवसरों का मंच है और इस मंच ने पिछले १६ सालों में न जाने कितने क्रिकेटरों को आगे बढ़कर पैंâस के बीच अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की है। तमाम ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनको कोई नहीं जानता था और वे रातों-रात स्टार बन गए। कुछ ने राष्ट्रीय टीम तक का सफर भी तय कर लिया। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के स्वप्निल सिंह जिन्होंने कमाल के प्रदर्शन से दिल जीत लिए हैं। हालांकि उनकी कहानी ऐसी न होती अगर उस दिन उन्होंने वो कदम उठा लिया होता। आरसीबी के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने पिछली आईपीएल नीलामी के शुरुआती दौर में अपने नाम पर बोली नहीं लगने के बाद खेल को अलविदा करने की योजना बना ली थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ स्वप्निल बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। अपने १८ साल के घरेलू क्रिकेट करियर में उन्होंने बड़ौदा और उत्तराखंड की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में वह आरसीबी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं।

अन्य समाचार