स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उस अभिनेत्री का नाम है, जो हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती है। वे हर सामाजिक मुद्दे को गंभीरता से लेती हैं। मगर स्वर को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। आपको याद होगा, चाहे मामला जेएनयू का हो या फिर किसानों का, स्वरा ने सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा। इस पर उन्हें लोगों ने काफी अनाप-शनाप भी कहा। इसका नतीजा हुआ कि उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया। हाल ही में स्वरा भास्कर ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। स्वरा कहती हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी बात कहना जारी रखूंगी। मैं जुल्मो-सितम के खिलाफ चुप नहीं बैठ सकती। चाहे लोग मुझे कुछ भी कहें, पर एक बात में कहना चाहूंगी कि मैं फर्जी नहीं हूं। अब जब एक्ट्रेस इतने आत्मविश्वास से अपनी बात कहती हैं तो फिर कहना ही पड़ेगा कि स्वरा बेबी आगे बढ़ो, देश तुम्हारे साथ है।