मुख्यपृष्ठग्लैमरस्वरा की तीखी प्रतिक्रिया

स्वरा की तीखी प्रतिक्रिया

अकसर ट्रोलर्स के निशाने पर रहनेवाली स्वरा भास्कर ने होली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्हें होली की मुबारकबाद क्या दी, स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गर्इं। ट्रोलर्स उनसे सवाल पूछते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे कि उनके पति फहाद अहमद ने होली क्यों नहीं खेली, जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। दरअसल, शेयर की गई तस्वीरों में स्वरा अपने पति फहाद अहमद और बेटी राबिया के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। स्वरा और राबिया जहां होली के रंगों में रंगे हुए हैं, वहीं फहाद एकदम कोरे-कोरे यानी बिना रंग लगाए नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने रोजा रखा था। अब ट्रोलर्स ने सवाल करते हुए स्वरा से सवाल किया कि फहाद होली के रंग में क्यों नहीं रंगे हैं। इस पर स्वरा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी होली याओ! एक छोटी सी बात याद दिला दूं, लोगों को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किए बिना भी हमारे त्योहार मनाना और खुशियां बांटना संभव है।’

अन्य समाचार