सामना संवाददाता / मुंबई
शुएट्स विश्वविद्यालय के बी एस सी (फूड टेक्नो) चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों द्वारा एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. शंकर सुवन सिंह के नेतृत्व में सोया मिल्क से बचे अपशिष्ट पदार्थ से मिठाई बनाई गई। यह मिठाई बेजोड और प्रोटीन से भरपूर है। यह मिठाई अभी मार्केट में नहीं है। छात्राओं व छात्रों द्वारा भविष्य में इस पर शोध किया जाना बाकी है। छात्रों ने सोया पनीर व सोया मिल्क के साथ- साथ इसके अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग कर नवाचार के क्षेत्र में नई उपलब्धि प्राप्त की! छात्र और छात्राओं में पल्लवी सिंह, अपर्णा जयसवाल, अंजली , डिंपल श्रीवास्तव, मोहम्मद युनुस, मोहम्मद अब्दुल समद, सिद्धार्थ , विग्नेश वर्मा ने मुख्य रूप से इसको बनाया।